देवरिया, अक्टूबर 11 -- महदहा(सलेमपुर), हिन्दुस्तान संवाद। मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर पुलिस ने उपनगर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। नशीला पदार्थ की बिक्री को लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि उप नगर स्थित एक स्थान पर कुछ लोगों द्वारा हेरोइन व नशीला पदार्थ खुलेआम बेचा जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और अपनी जांच तेज करते हुए अलग-अलग जगहों पर ऐसे लोगों पर दबिश देकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नशे के कारोबार ने चोरी जैसी गंभीर अपराध को काफी हद तक बढ़ावा दिया है। जिससे आए दिन बंद घरों को कुछ नशा करने वाले युवक निशाना बना रहे है। नशे के सौदागरों ने नाबालिग युवकों को अपने चंगुल में रखा है। जिससे उनके व्यापार तेजी से चल रही हैं। साथ ही नशीले पदार्थों को अ...