हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाने की पुलिस ने नशा सेवन करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हाजीपुर न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के वेदौली चौक के समीप दो नशेड़ी नशा में धुत्त होकर हो-हंगामा कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया। जिसके बाद उसके नशा पान की जांच की गई। जांच में नशा की पुष्टि होने पर दोनों को हाजीपुर न्यायालय भेज दिया गया। दोनों का नाम थाना क्षेत्र के वेदौली का लगनदेव राम और लालबाबू राम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...