बेगुसराय, जनवरी 21 -- तेघड़ा। एबीवीपी की तेघड़ा इकाई के द्वारा नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों को दिखाया गया। लोगों ने नशा मुक्ती के प्रति अपने परिवार और समाज में अभियान चलाए जाने की शपथ ली । जिला सह संयोजक गोविंद कुमार ने कहा कि नशा करने वाले लोगों को गंभीर आर्थिक क्षति और तनाव से गुजरना पड़ता है। मौके पर सुजीत कुमार, शशि कुमार, लालसा कुमारी, हर्ष राज, नगर छात्रा प्रमुख राधा कुमारी, स्नेहा कुमारी, रौशनी, स्वाति, कोषाध्यक्ष सुमित, रणधीर, रिशु, मुकेश, विकास कुमार झा आदि कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...