बोकारो, जून 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नशा मुक्त झारखंड अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय बीएस सिटी बोकारो में निषिद्ध मादक पदार्थों के उपयोग रोकने को लेकर परियोजना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सभी सेविका व सहायिका को ड्रग अथवा स्वापक औषधियों के बारे में जानकारी दी गई। नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले अन्य पदार्थ जैसे तम्बाकू, गुटखा व भांग के बारे में बताया गया। सेविका-सहायिका को अपने पोषक क्षेत्र के सभी घरों में जन कल्याण के लिए निषिद्ध मादक पदार्थो के सेवन को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका ने की। इसी तरह जरीडी...