चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा, संवाददाता। सामाजिक चेतना मंच के माध्यम से चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के चारू पंचायत अन्तर्गत दूल्हा गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर चौपाल लगाया गया। इस चौपाल के मुख्य अतिथि समाज सेवी ओमप्रकाश वर्मा थे। वहीं इस चौपाल के बैठक अध्यक्षता कैलाश भुईयां एवं संचालन दिनेश्वर राम भुईयां ने की। चौपाल में सैकड़ों स्त्री, युवा, बुजुर्ग ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल में उपस्थित मुख्य अतिथि ने नशीले पदार्थ से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बहुत ही बारीकी से लोगों को बताया श्री वर्मा ने आगे बताया कि आज की युवा पीढ़ी को बिल्कुल दूर रहना चाहिए। नशीले पदार्थ के सेवन से आज युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। कई युवा ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का सेवन और व्यापार करने में लगे हुए हैं। कई युवा ब्राउन शुगर के आदत के वजह से आत्महत्य...