चतरा, अक्टूबर 7 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। मंगलवार को सामाजिक चेतना मंच के बैनर तले लावालौंग प्रखंड के कटिया पंचायत अंतर्गत ग्राम रतनाग में आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश वर्मा रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता मनोज बिरहोर ने की। संचालन दिनेश्वर राम भुईयां द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नशीले पदार्थों से आज की युवा पीढ़ी का भविष्य गंभीर खतरे में है। कई युवा ब्राउन शुगर जैसे घातक नशे के सेवन और व्यापार में लिप्त होकर बर्बादी की राह पर जा रहे हैं, जिसके कारण अनेक परिवार टूट चुके हैं और कई युवक आत्महत्या तक कर चुके हैं। बैठक में यह भी जोर दिया गया कि समाज को नशे की बुराई से बचाने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि घर की महिलायें ही ...