लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- मोहम्मदी, संवाददाता। गांव फरेंदा की पीड़िता ने पति को शराब पिलाकर कीमती प्लांट की रजिस्ट्री करा लेने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। वहीं कार्रवाई न होने पर परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है। पीड़िता संतोषी देवी ने शिकायती पत्र में बताया उसके पति संजय को गांव के लोगों द्वारा नशा पिलाकर सड़क किनारे मकान के लिए खरीदा गया प्लांट की गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री करा लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है उसके परिवार के जीवन यापन और रहने का एकमात्र सहारा है। जिसकी शिकायत पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों को दी है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई न होने पर परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने की धमकी मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार शिकायती पत्र मिला है जांच कराई जा रही है...