गढ़वा, अगस्त 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के गुरुपद संभव सभागार में गुरुवार को ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I यह कार्यक्रम बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रांची इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए सारा खेल माइंड गेम है। जब मन में यह ठान लिया जाए कि नशा नहीं करना है तो यह सबसे बड़ा हथियार बन जाता है I सरकार लगातार नशे की बढ़ती समस्या को लेकर चिंतित है और उसे रोकने के लिए कई संवेदनशील कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा तीनों मोर्चों पर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स ...