पाकुड़, जनवरी 8 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में शहर के रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में उपस्थित बालिकाओं व आम लोगों के बीच नशा से होनेवाले मानसिक स्वास्थ्य समस्या पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली ने विस्तृत जानकारी दी। कहा कि नशा का लत तंत्रिका संबंधी विकास पर इतना असर करता है कि व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न कर देता है। अवसाद, विकासात्मक देरी, चिंता, व्यक्तित्व विकार और आत्म हत्या के विचार से मस्तिष्क ग्रसित हो जाता है। नशे से दूर रहने और आस-पास जागरूक करने को लेकर अपील की गई। मौके पर...