धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। नशा कर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। एसएसपी प्रभात कुमार ने 2025 के अंतिम दिन वीडियो संदेश जारी कर शरारती तत्वों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों का नया साल हवालात में गुजरेगा। जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नववर्ष का उत्सव खुशी और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन जश्न के दौरान थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना और कानून-व्यवस्था की समस्या का कारण बन सकती है। नववर्ष को लेकर जिले के पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल, पार्क, होटल, क्लब और बाजार क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही रात्रि गश्त, वाहन जांच और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन आम न...