मेरठ, अगस्त 20 -- सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने शराब और गांजे की लत को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को सोमवार को पकड़ लिया। इनमें तीन आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान मेरठ के परतापुर निवासी 22 वर्षीय दानिश और फिरोजाबाद के सत्यनगर निवासी 18 वर्षीय रॉकी के रूप में हुई। उनके तीन साथी नाबालिग निकले। तीनों की उम्र 17 साल है। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को जेल, जबकि नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे सभी नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन की चोरी करते थे। चोरी के बाद अगर रास्ते में वाहन बंद हो जाता है तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर चले ज...