कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से 10से 26 जून 2025 तक राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कोडरमा जिले में किया गया। इस अवसर पर डीसी ऋतुराज ने समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करते हुए मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा और जागरुकता संदेश प्रसारित करेगा। उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इससे मानसिक एवं शारीरिक दोनों तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ...