जामताड़ा, जनवरी 9 -- नशामुक्त भारत की शपथ : प्रखंड-अंचल कर्मियों ने लिया संकल्प जामताड़ा, प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा की ओर से शुक्रवार को जामताड़ा प्रखंड परिसर में ड्रग्स योजना-2025 के तहत ओरिएंटेशन सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने प्रखंड कर्मियों एवं अंचल कर्मियों को नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि नालसा एवं झालसा द्वारा संचालित यह अभियान लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने और उन्हें कानूनी व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकारी...