कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में नशामुक्ति अभियान के तहत जोरदार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोडरमा प्रखंड के नौवाडीह, बलरोंटांड़, बुच्चीटांड़, मालियाई, डोमचांच के मधुबन, सतगावां के कोठियार और मरकच्चो के डुबाडीह गांवों में एकसाथ चौपाल, शपथ ग्रहण, दीवार लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरण किया गया। कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले सामाजिक व शारीरिक नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाना था। ग्रामीणों ने चौपालों में सक्रिय भागीदारी करते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। वहीं, दीवारों पर आकर्षक नारों के जरिए "नशे को ना - जीवन को हां" का संदेश गूंजता रहा। इन अभियानों का संचालन स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों के संयुक्त सहयो...