पीलीभीत, सितम्बर 16 -- कलीनगर। संवाददाता क्षेत्र के भूड़ा गोरख डिब्बी में चौपाल लगाकर एसएसबी ने नशा मुक्ति, शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। जवानों ने लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से नशे की समस्या का समाधान करने की बात कही। इसमें मुख्य रूप से इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, सैयद खान, शिवकुमार, राकेश, अनिल शर्मा ,ग्राम पंचायत सदस्य चितरंजन बरोही आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...