सिमडेगा, जून 16 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के टंगिया गांव में गोंड आदिवासी समाज के द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रवण साय ने की। बैठक में झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विमला प्रधान उपस्थित थी। मौके पर विमला प्रधान ने अपने संबोधन में समाज के सभी लोगों से जागरुक होने और संगठित होने की अपील की। उन्होंने नशापान के खिलाफ पूरी तरह से जागरुक होने की बात कहते हुए नशा के सेवन पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही। उन्होंने समाज के युवाओ से भी इस दिशा में कार्य करने की बात कही। विमला प्रधान ने शिक्षा के क्षेत्र में भी जागरुक होने की बात कही। उन्होंने मुहल्ला समिति का गठन कर प्रत्येक सप्ताह बैठक करने की बात कही, ताकि समाज में हो रहे कार्यो की जानकारी सभी को हो सके। बैठक को समाज के प्रदेश ...