सहरसा, जुलाई 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर कृषि कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में स्थापित अत्याधुनिक मिट्टी जांच प्रयोगशाला आज उद्घाटन के पांच महीने बाद भी प्रभावी ढंग से संचालित नहीं हो सकी है। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। हालांकि विभाग के प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि सप्ताह में दो दिन खुलता है। संसाधन की कमी है। लेकिन इधर किसान परेशान हैं। उद्घाटन सत्र में विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए थे। उस दिन किसानों को बताया गया था कि अब उन्हें मिट्टी जांच के लिए सहरसा नहीं जाना पड़ेगा और यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब...