अमरोहा, सितम्बर 6 -- सीमा विस्तार के बाद शहरी आबादी में शामिल हुए 51 गांवों के लोगों के फैमिली आईडी कार्ड न बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित बाशिंदे फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र से लेकर नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं। शहर को 3000 परिवारों के आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। वार्ड सभासद लोगों के फैमिली आई कार्ड बनवाने की जिम्मेदारों से मांग कर रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शासन की एक परिवार, एक पहचान योजना के तहत शहर के सभी वार्डों में 3000 परिवारों के फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, योजना उनके लिए फायदेमंद है। ऐसे परिवार अपना फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12 अंकों के फैमिली आइडी कार्ड मे...