हाजीपुर, अगस्त 30 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना के महिसौर गांव से एक नव विवाहिता को अपने ससुराल से सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी के साथ गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिसौर निवासी संतोष कुमार शर्मा ने बेंगलुरु निवासी स्टीफन नामक एक दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उनकी पत्नी निशा कुमारी उम्र करीब 24 वर्ष को बेंगलुरु के एक दुकानदार जिसका नाम स्टीफन है, जिसका दुकान बंजारा लेआउट ओम शक्ति मंदिर कलकेरी में है। दोनों को लगभग एक वर्ष से ज्यादा से बात हो रहा था। बताया गया है कि बीते 19 अगस्त को दिन के लगभग 1 बजे उनकी पत्नी निशा कुमारी अपने घर से सभी सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी लेकर गायब हो गई। बताया गया है कि दिन के लगभग 2 बजे जब वह अपने घर खाना खाने आया तो उनकी पत्नी अपने घर से गायब थी। अ...