हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- राघोपुरसं,संवाद सूत्र। रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की शाम में रुस्तमपुर पंचायत में एक नवविवाहिता का शव बरामद किया है। मृत महिला लक्ष्मीनिया कुमारी रुस्तमपुर पंचायत निवासी मनिंदर पासवान की 20 वर्षीय पत्नी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने फंदे से लटका हुआ शव घर से बरामद किया है। वही ससुराल वाले सभी घर बंद कर फरार हो गए हैं। बताया गया कि मृतक के परिवार वालों के द्वारा पहले भी दो बहू की घर में ही हत्या की गई है। यह तीसरी बहू की हत्या कर दी गई। शादी एक महीना पहले ही पटना जिला के बख्तियारपुर उतरी चिरैया गांव निवासी निवासी राजो पासवान की पुत्री लक्ष्मीनिया कुमारी से हुई थी। बताया गया की रुस्तमपुर निवासी मनिंदर पासवान से लक्ष्मीनिया कुमारी कि शादी हुई थी। मनिंदर पासवान खुद टेंपो चलाता है। बताया गया कि पूरे धूमधाम क...