चाईबासा, दिसम्बर 25 -- मझगांव, संवाददाता। मझगांव प्रखंड के सोनापोस पंचायत के ग्राम बड़ा बेलमा मुखिया टोला में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने नुक्कड़ सभा किया। इस दौरान 01 व 02 जनवरी 2026 को पिकनिक नहीं मनाने की अपील की गई। महासभा ने सभी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने राजाबासा,जगन्नाथपुर और खरसावां चलने का अनुरोध किया गया। गुरुवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा की अगुवाई में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा हुआ। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, जिला कमेटी के सदस्य सिकंदर तिरिया, प्रखंड कोषाध्यक्ष अमर चातार, सदस्य रंजीत जेराई, जगराई चातार, निरंजन चातार, बिनु सिंह चातार, गोविंद चातार, जगदीश चातार, कुन्ती चातार,चंन्दु कु...