जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- नव वर्ष को लेकर पर्वत विहार पार्क सज धज कर तैयार जामताड़ा, प्रतिनिधि। नव वर्ष के आगमन में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अभी से ही लोग घूमने तथा मनोरंजन के माध्यम से समय बिताने में लग गया है। जामताड़ा शहर में पर्वत विहार पार्क लोगों के मनोरंजन का एक बेहतर साधन माना जाता है। यही कारण है कि प्रत्येक दिन पर्वत विहार पार्क में दर्जनों की संख्या में लोगों को घूमते तथा बच्चों को मस्ती करते देखा जा रहा है। तरह-तरह के झूले तथा स्टैचू लोगों को करता है आकर्षित: जामताड़ा के पर्वत विहार पार्क में मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं यही नहीं वहां ओपन जिम भी बनाया गया है इसके अलावे पार्क के अंदर हाथी शेर खरगोश जिराफ सहित कई अन्य प्रकार के जानवर के स्टैचू बनाए गए हैं वहीं पुराने स्टैचू को रंग- रोगन कर नया रूप दिया गया है। इसके...