सहरसा, जनवरी 2 -- कहरा, एक संवाददाता। नव वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने क्षेत्र स्थित विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों में पूजा अर्चना की। वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार के सुबह अप्रत्याशित कुहासा छाने के बावजूद भी अहले सुबह से ही देवना स्थित वानेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा । द्वापर युग की यह सिद्ध पीठ है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां शिव ( वानेश्वर नाथ ) एवं शक्ति (माँ वन देवी ) का साक्षात् वास है। द्वापर युग में प्रहलाद के वंशज वाणासुर के द्वारा अपने तपस्या से शिव को प्रसन्न कर इस शिवलिंग का स्थापना किया गया था। यहां से कोई भी याचक अभी तक वानेश्वर नाथ के दरवार से खाली हाथ निराश होकर वापस नहीं लौटा है। यह मनोकामना पूर्व शिव लिंग है। वहीं बनगांव स्थित भगवती - काली स्थान, परमहंस लक्ष्मी नाथ गोसाई कुटी, ब...