धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। नए साल के जश्न को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है। मंगलवार की रात एसएसपी खुद सड़क पर उतरे और जिले में चलाए जा रहे विशेष एंटी क्राइम व यातायात जांच अभियान का मोर्चा संभाला। एसएसपी ने विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। मौके पर सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह समेत डीएसपी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अभियान में जुटे रहे। ब्रेथ एनालाइजर से जांच : विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया। ब्रेथ एनालाइजर से प्रत्येक वाहन चालकों की जांच की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। उनके वाहन जब्त कर लिए गए। साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने...