बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- पिकनिक स्पॉट 03 : नव वर्ष के आगमन की तैयारी में जुटे लोग, स्वागत को खेल मैदान तैयार मौज मस्ती के साथ लोग खेल-कूद व गीत-संगीत का भी लेंगे मजा युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा बिन्द हाई स्कूल का स्टेडियम नए वर्ष में नये अंदाज में दिखेगा खेल मैदान, बच्चे व युवा पिकनिक मनाने की बना रहे योजना बाजार व गांवों के सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे लोग फोटो : पिकिनिक 03 : पिकनिक के लिए तैयार बिंद हाई स्कूल का स्टेडियम व खेल मैदान। बिंद, निज संवाददाता। नए साल आने को सिर्फ एक सप्ताह रह गए हैं। ऐसे में युवा से लेकर पिकनिक मनाने व मौज-मस्ती करने की योजना बना रहे हैं। बिंद प्रखंड के हजारों लोग राजगीर व पावापुरी में पिकनिक मनाएंगे। लेकिन, यहां के सैकड़ों बच्चे व युवा बिंद हाई स्कूल के बड़े स्टेडियम में ही पिकनिक मनाने की योजना ...