जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- नव वर्ष के अवसर पर निकलेगी भव्य निशान शोभा यात्रा जामताड़ा, प्रतिनिधि। नव वर्ष के अवसर पर श्याम भक्त मंडली द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाजार शिव मंदिर से प्रारंभ होकर निशांत शोभा यात्रा मुख्य बाजार स्टेशन रोड, रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी। जहां पर निशान शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा। इस संबंध में श्याम भक्त मंडली के संजय नरनोलिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम भक्त मंडली द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें जामताड़ा शहर के अलावे आसपास के लोग भाग लेंगे। वहीं दूसरी और नव वर्ष को लेकर मन चंचला मंदिर, बाजार शिव मंदिर शाहिद विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखे जाने की उम्मीद है। बैंक मोड़ हनुमान मंदिर के पंड...