रामगढ़, दिसम्बर 29 -- रामगढ़, अशोक मेहता वर्ष 2025 को अलविदा कहने और नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक रौनक बढ़ गई है। लोग बीते साल की यादों को संजोते हुए नए साल से नई उम्मीदें और नए सपने जोड़ रहे हैं। नववर्ष को लेकर बाजारों में खरीदारी तेज है, होटल व रेस्टोरेंट, मॉल सज गए। युवा वर्ग खास तौर पर जश्न की तैयारियों में जुटा है। वर्ष 2026 में भी विकास की रफ्तार तेज रहने की उम्मीद जताई जा रही है। शहरवासियों को एक आकर्षक आधुनिक स्टेडियम के निर्माण का तोहफा मिलने की संभावना है, जिससे खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलेगा। वहीं, सुविधाजनक कम्यूनिटी हॉल के निर्माण की योजना बनी है। इस से सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है। -बीता वर्ष शहर के लिए विकास के लिहाज से क...