मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। नए वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। नववर्ष पर अधिकतर लोग मंदिरों में मत्था टेककर नए वर्ष की शुरुआत करेंगे। इसके लिए शीतला माता मंदिर, आई लव मऊ सेल्फी प्वाइंट, उद्यान पार्क, मुक्तिधाम को दुल्हन की तरह से सजाने की तैयारी अंतिम रुप ले चुकी है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही सीसी कैमरे से पैनी नजर रखने की तैयारी भी कर ली गई है। वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में करने में जुटे हुए हैं। एक तरफ युवा और बच्चे जहां पार्कों एवं पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घर के बुजुर्ग एवं बड़े सदस्य मंदिरों में मत्था टेककर नव वर्ष की शुरुआत करने की योजना बनाने में जुटे दिखाई दिए। नगर क्ष...