बदायूं, सितम्बर 2 -- राजकीय महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा सत्र 2025-26 में साहित्य एवं मानविकी से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यारंभ कार्यक्रम सह परिचय सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्राचार्य ने कहा कि मानविकी और समाजिक विज्ञान का अध्ययन क्षेत्र समाजिक समस्याओं का अध्ययन कर शोध के माध्यम से मानव संसाधन को सशक्त कर समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने के माध्यम है। उन्होंने एनसीसी के लाभ और जुड़ने की चयन प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी संयोजक डॉ. रविंद्र यादव ने नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया। परीक्षा प्रभारी डॉ.अनिल कुमार प्रथम...