देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में शुक्रवार को पदस्थापित पुलिस अधीक्षक सौरभ ने रविवार को जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, थानों की कार्यशैली और जनता से संवाद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थानों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार देर शाम जिले के सारठ और पालोजोरी थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया, हालांकि उस दौरान उन्होंने थानों का औपचारिक निरीक्षण नहीं किया। रविवार को उन्होंने सबसे पहले नगर थाना, फिर जसीडीह थाना और अंत में साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह थाना प्रभारी से थाने की वर्तमान स्थिति, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों और संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के...