कोटद्वार, दिसम्बर 18 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए शिक्षक जगदीश राठी के गुरुवार को कोटद्वार पहुंचने पर एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एसोसिएशन हमेशा से प्रतिबद्ध है। कहा कि अपने पद के दायित्वों का निर्वहन वे ईमानदारीपूर्वक करेंगे। शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेशभर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं संरक्षक भ...