खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत ऐतिहासिक है। सीपी राधाकृष्णन एक अनुभवी एवं कर्मठ राजनेता हैं। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव, कार्यकुशलता और सौम्य स्वभाव इस उच्च संवैधानिक पद की गरिमा को और ऊंचाई प्रदान करेगा। यह बातें जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि जनता अब वंशवाद और अवसरवाद की राजनीति से ऊब चुकी है। यही कारण है कि लोकतंत्र का जनमत राजग की नीतियों और नेतृत्व के पक्ष में है। बधाई देने वालों में प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, नीलम वर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू नेता सुन...