सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील बल्दीराय के वलीपुर बाजार स्थित बाबा जंगली नाथ धाम में नव निर्मित दुर्गा माता मंदिर के निर्माण पूर्ण होने पर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव शनिवार को भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. दयानंद मुनि महाराज ने सनातन संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करें। कहा कि महंगे मोबाइल और ब्रांडेड कपड़ों से ज्यादा जरूरी है बेटियों की सुरक्षा। सनातन धर्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवता शस्त्रों से वंचित नहीं रहे, इसलिए समाज को भी आत्मरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। कार्य...