गिरडीह, दिसम्बर 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के देवरी, भेलवाघाटी थाना एवं हीरोडीह थाना सहित गु‍नियाथर ओपी में कार्यरत नवनियुक्त चौकीदारों (ग्रामीण पुलिस) को आठ माह से वेतन नहीं मिल सका है। जिसके कारण उन्हें परिवार संचालन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नव नियुक्त चौकीदारों ने शुक्रवार को बताया कि इसी साल के मई महीने में अंचल के विभिन्न थानों में कुल 34 चौकीदारों ने योगदान लिया था। योगदान के बाद से वेलोग नियमित रूप से ड्यूटी कर रहे हैं। जिसमें आज तक उन्हें एक माह का भी वेतन भुगतान नहीं मिल सका है। कहा कि वेतन के अभाव में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। बताया कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित आदेश अंचल कार्यालय को भेज दिया गया है। बावजूद अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई ह...