दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कॉलेज का एक प्रतिनिधिमंडल सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया की हम आशा करते हैं हमारे माहाविद्यालय को आपका सानिध्य प्राप्त होता रहेगा और हम सभी प्राध्यापकगण अपने महाविद्यालय के माध्यम से शिक्षादान के महती उतरदायित्व को बखूबी निभाते रहेंगे। मौके पर डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ एजाज अहमद, डॉ प्रामोद कुमार झा, डॉ बीरेन्द्र चंद्र गोरई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...