गंगापार, अगस्त 22 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को विकास खंड उरुवा के प्रांगण में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य उरुवा ब्लॉक प्रमुख आरती गौतम की ओर से उनके प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू गौतम ने किया। सीडीपीओ सोरांव विवेक सिंह तोमर, प्रभारी सीडीपीओ उरुवा अर्चना सिंह, खंड मिशन प्रबंधक विनयकांत शुक्ल व सोनू शुक्ल भी उपस्थित रहे। नवनियुक्त कार्यकत्रियों में सोरांव पांती से आरती, चौकठा से सुनीता सहित कई अन्य को नियुक्ति पत्र मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...