रांची, जनवरी 19 -- रांची। जेएसएससी सीजीएल-2023 के माध्यम से चयनित नव नियुक्त अंचल निरीक्षक (सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो) और कानूनगो ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। डीसी ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देकर प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बना रही है। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यों की समझ, सीखने की प्रवृत्ति, जनता के प्रति संवेदनशीलता तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। डीसी ने भरोसा जताया कि युवा अधिकारी राजस्व प्रशासन को नई दिशा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...