बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम क्षेत्र में अधिग्रहीत क्षेत्रों में सार्वजनिक जन जीवन के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास मेरी प्राथमिकता है। सरकार के छठे वित्त आयोग मद से प्राप्त आवंटन से औसतन 14 से करीब 15 लाख लागत वाली इन आधे दर्जन वार्डों के सार्वजनिक और उपयुक्त स्थानों पर नया मुक्तिधाम निर्माण हो जाने से नई स्थानीय नागरिकों को अपने मृत परिजनों का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने में सुविधा होगी। उक्त बाते निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कार्यादेश अभियंता को सौंपने के बाद एवं विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बोल रहीं थीं। नगर निगम क्षेत्र के 6 वार्डों के लिए अलग अलग 'मुक्तिधाम' निर्माण का कार्यादेश देने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वार्ड 33 में स्थित पावरग्रिड के पास की जगह को 13,95,600 रुपये से...