बरेली, जून 9 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाफ में सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि छात्र navodaya.gov.in के जरिये निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बरेली जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वह बरेली जिले के ही सरकारी/ सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्यनरत हो। अभ्यर्थी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से ही कक्षा तीन और चार भी पास किया हो। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होना चाहिए। 75 फीसदी सीटें ग्रामीण अभ्यर्थियों और 33 फीसदी सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। सरकारी मानदंडों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा ...