मधुबनी, दिसम्बर 28 -- मधुबनी, निज संवाददाता। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी में गहराते जल संकट को लेकर विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय विधायक सुजीत कुमार पासवान का ध्यान आकृष्ट किया है। एचएम प्रमोद महतो रविवार को विधायक के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें सम्मानित किया और विद्यालय की समस्याओं को लेकर विमर्श किया। मौके पर विद्यालय कर्मी कृष्णकांत भी थे। इसदौरान प्राचार्य द्वारा सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित यह आवासीय विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन के लिए जाना जाता है। विद्यालय में वर्तमान में लगभग 520 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि 65 शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी परिवार सहित परिसर में निवास करते हैं। जिले में लगातार अल्पवृष्टि और गर्मी के मौसम में सूखे...