मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरधना। जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना में शनिवार को कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली इस परीक्षा में कुल 1554 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्षेत्र के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सरधना, किसान इंटर कॉलेज गोटका और श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक इंटर कॉलेज रासना सहित अन्य केंद्रों पर शनिवार सुबह से ही छात्रों और उनके अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि प्रशासन और शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नकल विहीन ढंग से कराई गई। केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक तैनात रहे तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच की ...