मधुबनी, जनवरी 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता । जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में लोकतंत्र और मतदान को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। छात्र छात्राओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार मतदाता बन सकें। विद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बच्चों को मतदाता पंजीकरण से लेकर मतदान और मतगणना तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की अहम जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को लोकतांत्रिक व्यवस्था की अहमियत और निष्पक्ष मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों ने बिना किसी दबाव या प्र...