कटिहार, अगस्त 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में लाइव प्रसारित किया गया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका भावना वर्मा और भौतिकी शिक्षक रजनीकांत ने किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं कोयल कुमारी, मुस्कान, सौम्या रानी, शांभवी, स्नेहा, आरोही राज, आरोही प्रिया, आदित्य कुमार, सैदमैन गुहार, अंकित कुमार, सेफ़वान अली, अर्णव कुमार, माही कुमारी, आकृति, श्रेयसी और मनीष कुमार ने चंद्रयान-3 से जुड़े मॉडल तैयार...