बदायूं, अगस्त 17 -- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भगत सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को जनपद का निवासी होना चाहिए तथा वह कक्षा पांच में बदायूं में ही अध्यनरत हो। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 12 तक मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में कक्षा छह से कक्षा नौ तक की कक्षाएं संचालित हैं। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्डिंग, फूडिंग व हॉस्टल आदि की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...