बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- नवोदय विद्यालय : पूर्ववर्ती छात्रों का समागम, अनुभवकों को किया साझा नालंदा डीएम ने अपनी पुराने यादों को किया ताजा, क्लास रूम भी देखे छात्रों को अनुशासित रहकर स्वाध्याय में लीन रहने की दी सलाह वक्ताओं ने कहा, स्कूली शिक्षा में सदैव विशिष्ट पायदान पर खड़ा है विद्यालय फोटो 28मनोज03 - शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के वार्षिक समारोह का शुभारंभ करते शेखपुरा डीएम शेखर आनंद एवं नालंदा डीएम कुंदन कुमार। 28मनोज05- जवाहर नवोदय विद्यायलय में संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाले धुरंधरों का महाजुटान हुआ। रविवार को विद्यालय के सभागार में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक समागम समारोह हुआ। नृत्य, संगीत सम...