मोतिहारी, सितम्बर 6 -- पीपराकोठी। कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दिया गया है। आवेदक अब 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने बताया कि सभी इच्छुक आवेदक अब 23 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। बताया कि कक्षा नवम के लिए अबतक 184 और कक्षा 11 के लिए 60 आवेदन किया गया है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है। 9वीं और 11वीं में एडमिशन 2026 के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट व नामांकन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इन दोनों कक्षाओं के लिए सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन सात फरवरी 2026 को किया जाएगा। रजिस्ट...