सीतापुर, सितम्बर 19 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। नवोदय और विद्याज्ञान में चयनित अभ्यार्थियों का प्राधिकार पत्र और पुरस्कार वितरण समारोह विकास क्षेत्र संदना के ब्लॉक कार्यालय में महिला शिक्षक संघ आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित हुए इस समारोह में ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ की गई। महिला शिक्षक संगठन की जिलाध्यक्ष राधा प्रजापति ने स्वागत भाषण में मौजूद छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जिसके बाद समारोह में नवोदय विद्यालय और विद्या ज्ञान में चयनित छात्र-छात्राओं को प्राधिकार पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर सचिव रमाकांत, जि...