नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को यात्री उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) ने परिचालन शुरू किया और इंडिगो की बेंगलुरु से आने वाली पहली यात्री उड़ान सुबह आठ बजे हवाई पट्टी पर उतरी। एयरपोर्ट पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पहली उड़ान से उतरे सभी यात्रियों का स्वागत किया। अदाणी ने यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचाई। हवाई अड्डा संचालक ने एक बयान में कहा कि पहली उड़ान को पारंपरिक वॉटर कैनन सैल्यूट (पानी की बौछारों से सलामी) दिया गया। यह विमानन क्षेत्र की एक पुरानी परंपरा है, जिसने एनएमआईए के पहले वाणिज्यिक आगमन और प्रस्थान का संकेत दिया। बयान के मुताबिक, पहले आगमन के बाद हवाई अड्डे से पहली उड़ान इंडिगो की 6ई882 सुबह 08:40 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुई। इस...