गंगापार, दिसम्बर 29 -- विकास खंड जसरा में भीषण ठंड और गिरते तापमान के बीच जहां आमजन ठिठुरने को मजबूर हैं, वहीं नवीन मंडी स्थल जसरा में मंडी सचिव नीरज नाथ ने जगह-जगह अलाव जलवाने की व्यवस्था करवाई। सुबह-शाम मंडी समिति में अपनी उपज लेकर पहुंचने वाले किसानों और देर रात तक कारोबार करने वाले व्यापारियों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से मंडी के सचिव द्वारा जगह जगह अलाव जलवाया गया। अलाव जलने से मंडी परिसर में न केवल ठंड से बचाव हुआ, बल्कि किसानों और व्यापारियों में सुरक्षा व संतोष का भाव भी दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...