सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व नाम एमएसडीपी) के अन्तर्गत में गठित जिला स्तरीय स्वीकृत समिति एवं ब्लाक स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त नवीन प्रस्तावों के अनुमोदन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समय से डीपीआर तैयार कराए जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार, डीडीओ संतोष नारायण गुप्ता सहित संबंध...